
जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजे ग्राम ढला में 4 बिजली के खंभों से 8 बंडल एल्युमीनियम का तार काटकर तीन चोर ऑटो क्रमांक यूपी 93 एपी 7238 में रखकर भौंती की ओर ले जा रहे थे जिन्हें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया और उक्त तार बरामद कर लिया।
वहीं ऑटो को भी जब्त कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए चोरों से उनका नाम पता पूछा तो चोरों ने कल्लू कोली वसीन मुसलमान और कोमल कोली बताया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने तार चोरी करना स्वीकार कर लिया।
Social Plugin