
जानकारी के अनुसार आज रात्रि स्लीपर कोच बस क्रमांक यूपी 83 एपी 9985 कानपुर से अहमदाबाद की ओर जा रही थी। तभी रात्रि में लगभग डेढ़ बजे ड्रायवर से बस का संतुलन बिगड़ गया और हाईवे पर अमोला क्रमांक 1 के पास टाटा मोटर्स के सामने बस पलट गई। जिससे बस में चीख पुकार मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निकालकर करैरा स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया। जहां सभी घायलों को उपचार के लिए भर्ती करा दिया है। बताया गया है इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।