INDUCTANCE EDUCARE: ड्रॉपर्स स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा अबसर

शिवपुरी। शहर में कम समय में अपनी अलग पहिचान बनाने बाले संस्थान इंडक्टेंस एजूकेयर अब ड्रॉपर्स छात्रों के लिए कई सुविधाओं के साथ नए बैंच प्रांरभ करने जा रहा है। जिसमें छात्रों को एडमीशन लेने पर फीस में भी डिस्काउट दिया जा रहा है। इंडेक्टेस एजूकेयर आईआईटी और मेडिकल की तैयारियों को लेकर स्थापित शैक्षणिक संस्थान में हाल ही आईआईटी मेडिकल में असफल रहे अथवा ड्राप लेने बाले स्टूडेंट्स के लिये 12 मार्च से नबीन बैच प्रारम्भ करने जा रहे है।

विदित हो कि 11वीं के नवीन एकेडमिक कम कॉम्पटिटिव बैच भी 12 जून से प्रारम्भ होने जा रहे है जिनके एडमिशन के लिए फिलहाल 12 तारीख तक एडमिशन लेने बाले छात्रों को फीस में डिस्काउंट का ऑफर भी चल रहा है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!