
जानकारी के अनुसार आज सीबीएसई के घोषित दसवीं क्लास के रिजल्ट में किड्स गार्डन स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। आर्ची मित्तल ने 100 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने स्कूल और पैरेटंस का नाम रोशन किया है।
इसके अतिरिक्त् किड्स गार्डन स्कूल की और स्टूडेंट गुंजन गुप्ता के 9.8 CGPA एकांची धाकड 9.6 CGPA , इशिका मित्तल 9.6 CGPA, प्रशंसा जैन 9.6 सीजीपी, रितिक किरार 9.6 CGPA, प्रायाशुं मित्तल 9.4 CGPA, अंक हाासिल किए है।
किड्स गार्डन स्कूल ही शहर में एक ऐसा स्कूल है जो सीबीएसई की परिक्षाए बोर्ड पर ही आधारित करवाता है। उक्त स्कूल का परिक्षा परिणाम पिछले कई वर्षो से शत प्रतिशत रहा हैं।