सीबीएसई हाई स्कूल में भी मारी बेटियों ने बाजी

शिवपुरी। हाईस्कूल का सीबीएससी बोर्ड द्वारा शनिवार को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। यह परीक्षा कम्यूलेटिव ग्रेड पाइंट एनालाइसिस पेटर्न पर आधारित है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जिले में एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है। 

शिवपुरी के सेंट बेनेडिक्ट स्कूल की छात्रा पलक राजौरिया ने अधिकतम 10 सीजीपीए हासिल कर स्कूल के साथ साथ जिले का नाम भी रोशन किया है। पलक सहायक जिला पेंशन अधिकारी ऐश्वर्य शर्मा की पुत्री हैं। पलक ने बताया कि वह आईएएस बनना चाहती है। वही इसी स्कूल की छात्रा सष्र्टी अग्रवाल पुत्री अशोक अग्रवाल निवासी पटेल नगर ने 9.2 सीजीपीए अंक हासिल किए है। 

उक्त बालिका का उदेश्य आईएएस बनकर पब्लिक की सेबा करना चाहती है। कोलारस पब्लिक स्कूल के आठ छात्रों ने 10 सीजीपीए ग्रेड हासिल की है। जिनमें अंशिका जैन, शुभम खेमरिया, धन्नजय भार्गव, हरवीर तनवर, पुलक जैन, पारस जैन, युवराज रघुवंशी, शुभम सत्यजीत मलिक शामिल हैं। शुभम ने बताया कि वह आईएएस बनकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं। 

स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत पवन तिवारी के लिए परीक्षा परिणाम दोहरी खुशी लेकर आया उनके बेटे यश तिवारी व बेटी पलक तिवारी दोनों ने ही 10 वीं का एग्जाम दिया था और आज यश ने जहां 8.4 सीजीपीए अंक तो वहीं पलक 9.4 सीजीपीए अंक हासिल किए। घोषित परिणामों में कांग्रेस नेता राकेश जैन आमोल की बेटी सेंट बेनेडिक्ट स्कूल की छात्रा सेरली जैन ने 9.8 सीजीपीए अंक हासिल किए हैं तो सेजन नायक ने 10 सीजीपीए प्राप्त की है। इसके अलावा भी कई अन्य छात्रों ने अव्वल अंक हासिल करके जिले का मान बढ़ाया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!