
जानकारी के अनुसार आज भौंती थाना प्रभारी संतोष यादव बमेरा तिराहे पर वाहन चैंकिंग कर रहे थे। तभी नरेन्द्र पुत्र बीरेन्द्र झा निवासी नयांागांव थाना बामौरकलां अपनी बाईक होण्डा साईन क्रमांक यूपी 94 एन 7340 से आ रहा था। जब पुलिस ने आरोपी को रोककर तलाशी लेना चाही तो आरोपी भागने लगा। जिसे पुलिस ने दबौच लिया।