अस्पताल बचाओ आंदोलन में पिछड़ा वर्ग और सोशल मीडिया सहयोगी धरने पर आज निकालेंगे मशाल यात्रा

शिवपुरी। जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सको की मांग को लेकर लगातार 11 दिनों से जिला कांग्रेस के निर्देश पर एवं शहर कांग्रेस के सहयोग से चल रहे अस्पताल बचाओ आंदोलन को आज पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ और कांग्रेस के सोशल मीडिया सहयोगियों ने अपना समर्थन दिया।

1 जून को धरने के 11 ग्याहरवे दिन युवक कांग्रेस, एनएसयूआई एवं कांग्रेस आई टी और सोशल मीडिया सेल के युवाओं ने सारा दिन धरने स्थल पर भाजपा विरोधी नारे लगाकर माधव चौक चौराहे पर भाजपा की जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर अपने अपने विचारों से शिवपुरी के जनमानस को अवगत कराया। 

यहां धरने की कमान थामे जनपद सदस्य अमित शिवहरे ने लगातार अस्पताल प्रबंधन को अपने शब्दों में कोसा ओर अपनी मांगों को पूर्ण करने संकल्प दोहराया। धरना स्थल पर आज हरिओम राठौर अध्यक्ष पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ, मयंक राठौर, संतोष राठौर, सुनिल अग्रवाल, आफाक अली, निखिल मिश्रा, हिमांशु गोस्वामी, अजय शेखावत, मुकेश जैन, राधे श्याम, अजय शर्मा, रघुवीर गुर्जर, बंटी गुर्जर ओर सोशल मीडिया के साथीगण इस आंदोलन को अपना पूर्ण सहयोग एवं समर्थन देकर युवा शक्ति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का समर्थन दिया। जब तक शिवपुरी अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं में सुधार नही होता तब तक यह आंदोलन अनवरत रूप से जारी रहेगा। 

अस्पताल बचाओ आंदोलन के अगले चरण में आज शुक्रवार 02 जून को शाम 7 बजे पैदल मशाल यात्रा विरोध स्वरूप निकली जाएगी जो माधव चौक धरना स्थल से सुरु होकर अस्पताल चौराहे पर पहुचेगी।

आज इस आंदोलन में सहयोग करने वाले कांग्रेस जनों में शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा,राजेंद्र शर्मा, विजय शर्मा, अजय गुप्ता, इस्माइल खान पार्षद, प्रदीप शर्मा, विवेक अग्रवाल, भगवत शर्मा, युवा साथियों में इरशाद पठान प्रदेश सचिव युवक कांग्रेस, अमित शिवहरे जनपद सदस्य, प्रताप गुर्जर विधान सभा अध्यक्ष युवक कांग्रेस, पुनीत शर्मा अध्यक्ष एनएसयूआई, पार्षद आकाश शर्मा विधान सभा अध्यक्ष युवक कांग्रेस, लक्ष्मण शर्मा लोकसभा महासचिव युथ कांग्रेस एवं कांग्रेस के समस्त सहयोगी दलों ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।