विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर एनसीसी कैडेट्स ने निकाली रैली

शिवपुरी। 35 मप्र बटालियन एनसीसी के मार्गदर्शन में सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय फतेहपुर रोड शिवपुरी में 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मेजर जनरल एके सप्रा, एडीजी एनसीसी द्वारा 31 मई को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिविर में योगा कक्षायें, खेलकूद एवं विभिन्न विषयों पर व्याख्यान की गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित पाई गई। 

इस शिविर में कैडेटों को प्राकृतिक वातावरण में टेन्ट लगाकर रखा गया है। इस शिविर के सफल संचालन के लिये कैम्प कमानडेन्ट कर्नल अमित प्रभाकर त्रिपाठी एवं डिप्टी कैम्प कमानडेन्ट लै. कमाण्डर शुभम अग्रवाल द्वारा विशेष नेतृत्व किया जा रहा हैं। 

इसको सफल बनाने के लिये सूबेदार मेजर राजेन्द्र सिंह, समस्त एएनओ, पीआई स्टाफ एवं सिविल स्टाफ  की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही हैं। 180 एनसीसी कैडेटों द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में एक रैली निकाली गई जो कि झॉसी तिराहा शिवपुरी से प्रारम्भ होकर माधव चौक से होते हुये पुराने बस स्टैण्ड शिवपुरी में समाप्त हुई।