
जानकारी के अनुसार कमला पत्नी लालाराम आदिवासी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम गाजेट थाना छर्च ने शिकायत दर्ज करवाई की बीते रोज शाम को उसकी गाय घर में बंधी हुई थी जो किसी तरह खूटे से निकलकर पास ही रहने वाले प्रेमबाई के घर में पहुंच गई।
जिस पर प्रेमबाई उससे गाली-गलौज करने लगी। जब उसने गाली देने से मना किया तो उसकी बाबू, प्रेमबाई, मुनेस, रामश्री आदिवासी ने मिलकर मारपीट कर दी व कुल्हाड़ी से उसके सिर में मार दी जिससे कमला के सिर में चोट आई। बाद में आरोपियों ने महिला को धमकी दी कि अगर पुलिस में केस दर्ज करवाया तो जान से मार देंगे।