
जानकारी के अनुसार स्वर्णकार समाज के सम्मेलन में गुना के बीनागंज से वधु पक्ष शिवपुरी आया था जहां वर वधुओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई थी। जहां सम्मेलन का आयोजन जारी था। रात्रि करीब साढे 11 बजे आरोपी राजेश सोनी अपने अन्य साथियों के साथ फरियादी अंकुश पुत्र सुरेशचंद्र सोनी के पांडाल के पास घूम रहा था।
उस समय फरियादी की दुल्हन बनी बहन और उसकी सहेलियां पांडाल में मौजूद थीं जिस पर फरियादी ने आरोपियों को वहां से हटने के लिए कहा तो आरोपी विफर गए और अंकुश की मारपीट कर दी। घटना के बाद सम्मेलन में तनावपूर्ण स्थिति निर्मित हो गई और मामला कोतवाली पहुंच गया। पीडि़त अंकुश ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।