आम रास्ते पर थूकने वाली दलित महिला को पीटा, बच्ची को भी लगी चोट

बैराड़। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम नरैया खेड़ी में एक युवक ने एक महिला को आम रास्ते पर थूकने को लेकर जमकर पीट दिया। इस घटना के समय महिला की बच्ची भी साथ थी। जिससे बच्ची को भी चौटे आई है। इस बात की शिकायत महिला ने बैराड़ थाने में की। जहां पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार रानी पत्नी माखन जाटव उम्र 25 वर्ष निवासी नरैयाखेड़ी अपनी बेटी की तबीयत खराब होने पर उसे दिखाने स्वास्थय केन्द्र पर जा रही थी। बाइक पर बैठते समय उसने आम रास्ते पर मुंह में कुछ चले जाने की वजह से थूक दिया था इतने में वहां से गुजर रहे शिवराज रावत निवासी नदियाखेड़ी ने कहा कि तूने यहां कैसे थूका जिसको लेकर दोनों में विवाद होने लगा। 

यह विवाद इतना बढ़ा कि शिवराज ने गालियां देते हुए महिला की मारपीट कर दी। घटना में महिला के हाथ, पैरों व मुंह में चोट आई है वहीं महिला की गोद में बैठी हुई बच्ची भी चोटिल हो गई। जिसकी शिकायत लेकर जब महिला बैराड़ थाने में आई तो दोनों पक्षों के लोग आ गए और महिला को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी और शिकायत दर्ज करवाई।