
जानकारी के अनुसार रात्रि करीब 9:30 बजे दिनारा पुलिस ने पिछोर रोड़ पर दबरा तिराहे में चैकिंग लगार्ई जहां पिछोर की ओर से आ रहे एक ट्रक क्रमांक एमपी 32 जी 0289 को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसमें सात पड़ा और एक पडिय़ा निर्दयता पूर्र्वक भरे हुए थे।
जिन्हें पुलिस ने मुक्त कराया और ट्रक चला रहे थे लालाराम पुत्र बाबूलाल साहू निवासी गणेशखेड़ा दतिया और रहीश खान पुत्र सौराशी खांन निवासी दतिया को गिरफ्तार कर लिया वहीं ट्रक को जप्त कर थाने खड़ा कर लिया। उक्त आरोपी भैंसों को यूपी के कत्ल खाने में काटने के लिए ले जा रहे थे।