शराब बन्दी को लेकर गुर्जर समाज की महापंचायत 16 जून को

शिवपुरी। समाज में व्याप्त कुरुतियों, बुराईयों एवं फिजूल खर्ची को लेकर गुर्जर समाज की एक महापंचायत 16 जून को श्री बांकड़े हनुमान मन्दिर पर सुबह 11 बजे से होगी। समाज की इस महापंचायत में श्री 1008 हरिगिरि महाराज एवं शीतल दास महाराज सहित बड़ी संख्या में संत समाज के लोग उपस्थित रहेगेंं। 

गुर्जर विकास समिति शिवपुरी के सदस्यों ने बताया महापंचायत में बड़ी संख्या में समाज बन्धु उपस्थित रहेगें। इस मौके पर समाज में व्याप्त कुरुतियों, बुराईयों, फिजूल खर्ची तथा शराब बन्दी पर चर्चा की जाकर निर्णय लिये जायेगें। महापंचायत को लेकर जिले के समस्त गुर्जर समाज बन्धुओं को अवगत कराया गया जिन्होंने महापंचायत में उपस्थिति होने की सहमति व्यक्त की है। 

महापंचायत में समाज के विकास एवं समाज सुधार के संबंध में अन्य निर्णय भी लिये जाने है, जिस पर उपस्थित समाज बन्धुओं की सहमति ली जायेगी। गुर्जर विकास समाज समिति के पदाधिकारी सदस्यों ने समस्त गुर्जर समाज के लोगों से महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आव्हन किया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!