शिवपुरी। वार्ड क्रमांक 19 में राजपुरा रोड़ पर स्थित भैरोंबाबा मंदिर के पास लगे बोर में पिछले 15 दिनों से करंट फैलने से कॉलोनी वासी पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। इस समस्या को लेकर वार्ड वासियों ने पार्षद मनीषा रामू गुर्जर से शिकायत की लेकिन उन्होंने उक्त समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जिससे कॉलोनी में पेयजल संकट गहरा गया है।
वार्ड के रहने वाले रघुवीर यादव, डॉ. एके मिश्रा बताया कि उक्त बोर से राजपुरा रोड़ सहित अहीर मोहल्ला और छोटा लुहारपुरा के लोग पानी भरते हैं। पिछले वर्ष उक्त बोर को हाईडेंट बनाया गया था, लेकिन पिछले 15 दिनों से मोटर में खराबी के कारण बोर में करंट फैल गया है जिससे लोग पानी नहीं भर पा रहे हैं।
ऐसी स्थिति में तीनों कॉलोनियों में पानी का संकट उत्पन्न हो गया है। कॉलोनीवासियों का आरोप है कि इस समस्या को लेकर वार्ड की पार्र्षद मनीषा रामू गुर्जर से भी मिले लेकिन उन्होंने ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाया जिससे बोर ठीक कराया जा सके।
यहां तक कि उनकी कॉलोनी में टेंकर भी नहीं पहुंच रहे हैं जबकि नगर पालिका द्वारा प्रत्येक वार्ड में दो-दो टेंकर प्रतिदिन चार से छह चक्कर लगाकर पानी सप्लार्ई करने का दाबा किया जा रहा है।