हत्या की अंशका : भाजपा नेता के पुत्र की गर्भवती प्रेमिका की लाश प्रेमी के ही गोदाम में मिली

शिवपुरी। खबर आ रही है कि इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम खतौरा निवासी भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष भगवतं सिंह यादव के शिक्षक पुत्र अनिल की प्रेमिका की लाश प्रेमी के गोदाम में लटकती मिली है। पुलिस ने मामले की संदिग्धता को देखते हुए रात्रि में गोदाम सील कर दिया था। इस मामले में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह घटनाक्रम कल 11 बजे का बताया जा रहा है। ग्रामीणो की कानाफूसी से यह मामला देर रात तक पुलिस के पास पहुंचा है। वहीं आज सुबह एफएसएल की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की है। मौैके पर कोलारस एसडीओपी के साथ नायब तहसीलदार भी पहुंचे। जिन्होंने लोगों से पूछताछ की। मृतिका के पिता दुर्गेश यादव ने अनिल यादव और उसके परिवार के लोगों पर पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया। बताया जाता है कि मृतिका के गर्भ में बच्चा भी था। पुलिस अब इन तथ्यों पर जांच कर रही है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा नेता भगवत सिंह यादव का 40 वर्षीय  विवाहित पुत्र अनिल ग्राम इमलाबदी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर पदस्थ है। उसी स्कूल 21 वर्षीय युवती अतिथि शिक्षक के रूप में कार्र्य कर रही थी। जहां अनिल और मृतिका के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। 

बताया जाता है कि अनिल ने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए जिससे वह गर्भवती हो गर्ई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार अनिल ने अपनी पत्नि को त्याग कर मृतिका से संबंध जोड़ लिया था और वह पिछले दो माह से खतौरा छोड़कर कहीं दूसरी जगह निवास कर रहे थे। विगत दिवस अनिल मृतिका को लेकर खतौैरा अपने घर आया जहां उनका विवाद अनिल के पिता भगवत सिंह, माँ और उसकी पत्नि से हुआ इसके बाद मृतिका अनिल को छोड़कर चली गर्ई और कल सुबह वह पुन: खतौरा आ गर्ई जहां मृतिका का अनिल और उसके परिजनों से झगड़ा हुआ इसके बाद वह गायब हो गर्ई और शाम को ज्ञात हुआ कि मृतिका अनिल के गोदाम में फांसी पर लटकी हुई है। सूचना पाते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और गोदाम को सील कर मामले की विवेचना शुरू कर दी। आज सुबह एफएसएल की टीम और पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू करते हुए शिक्षिका की बॉडी को पोस्टमार्टम को भेज दिया। खबर लिखे जाने तक भाजपा नेता को छोडकर सभी सदस्य घर से फरार बताए जा रहे है। 

खून से लथपथ था चेहरा
अतिथि शिक्षक का शव भाजपा नेता के गोदाम में संदिग्ध अवस्थाओं में फांसी पर लटका हुआ मिला। मृतिका के चेेहरे पर खून के निशान थे जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि यह आत्महत्या नहीं है और किसी ने उसकी हत्या कर आत्महत्या में तब्दील करने का प्रयास किया है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!