शिवपुरी। हाल ही में अमोला थाना में पदस्थ वेदेन्द्र सिंह कुशवाह का बालाघाट स्थानांतरण होने के बाद पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे ने मायापुर थाना प्रभारी परमानंद शर्र्मा को अमोला थाने की कमान सौपी है। वहीं मायापुर थाने का प्रभारी पिछोर में पदस्थ कैलाशचन्द्र शर्र्मा को बनाया हैै। परमानंद शर्र्मा इससे पूर्र्व दिनारा औैर भौंती थाने में भी पदस्थ रह चुके हैं जहां वह अपने उत्कृष्ट कार्र्यों को लेकर कई बार सम्मानित भी हो चुके हैं।