अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें: भगोलीवाल

शिवपुरी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अवार्ड स्टाफ एम्पलाईज यूनियन, भोपाल सर्कल भोपाल के द्वारा क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन स्थानीय होटल सोनचिरैया में आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र क्रमांक 5 (शिवपुरी, श्योपुर, अशोकनगर) के बैंक कर्मचारियों ने काफी संख्या में भाग लिया एवं अपनी समस्याओं से यूनियन के पदाधिकारियों को अवगत कराया। 

कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय सचिव डीके राजौरिया की सेवानिवृत्ती पर उन्हें भावभीनी विदार्ई दी गई। जिसमें भोपाल सर्कल और ग्वालियर अंचल से पधारे कामरेड पदाधिकारियों द्वारा शॉल श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय सम्मेलन में काफी संख्या में बैंक कर्मचारी मौजूद थे। हमारी यूनियन के मुख्यालय भोपाल से पधारे कामरेड अध्यक्ष रजत मोहन वर्मा,  कामरेड अरुण भगोलीवाल महासचिव, कामरेड नलिन शर्मा उपमहासचिव मुख्यालय भोपाल प्रमुख रूप से मंचासीन थे।

कामरेड अरूण भगोलीवाल द्वारा बताया गया कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के तत्वावधान में इंडियन बैंक एसोसिएशन से अगले वेतन समझौते के बारे में शुरूआती दौर की बाते शुरू हो चुकी हैं। यूनियन द्वारा कर्मचारियों के कार्य एवं हितों की रक्षा हेतु एक  ट्रेनिंग कार्यक्रम (आस्था) डिजाईन किया गया है। जिसकी  ट्रेनिंग  मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर एक शाखा सचिव को दी जा रही है।

इस वर्ष कर्मचारियों के अनेक लम्बित कार्यों का निपटान किया गया है। इस अवसर पर ग्वालियर से पधारे कामरेड रहीम खान, कामरेड हेमंत गोस्वामी,कामरेड संजय जैन, कामरेड केशव शिवहरे,कामरेड शैलेश कुमार,कामरेड बृजमोहन सुमन, कामरेड लक्ष्मीकांत मीणा,कामरेड चन्द्राय टुडू, कामरेड राजाराम रायकवार, कामरेड संजय खंडेलवाल, कामरेड इफ्तेखार मौहम्मद,कामरेड नारायण सिंह कुशवाहा एवं विभिन्न शाखाओं के शाखा सचिव शामिल हुए थे। कार्यक्रम का संचालन संजय वर्मा एवं अनिता जैन ने किया एवं अंत में आभार व्यक्त संजय जैन द्वारा किया गया।