अपने ही बहनोई को बुलाकर चैक छीनने का प्रयास

शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के पिपरसमा गांव में जमींन बेचने के एवज में गौतम परिवार ने अपने ही बहनोई को परेशान करने का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत पीडित बहनोई ने कोतवाली में भी की है। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

जानकारी के अनुसार दिलीप पुत्र रामजीलाल शर्मा निवासी बैराड़ की जमींन पिपरसमा गांव में थी। जिसे दिलीप द्वारा अपने साले आशीष पुत्र सुरेश चंद्र गौतम और क्रांति गौतम को चार लाख रूपए में बेच दी। इसके एवज में दिलीप को चार लाख रूपए का चैक दे दिया गया। 

उसके बाद जब दिलीप ने उक्त चैक को क्लीयर कराने लगाया तो यह चैक बाउंस हो गया। तो दिलीप ने उक्त चैक को कोर्ट में लगा दिया। कोर्ट में चैक लगाते ही दिलीप को सालों ने घर पर राजीनामा के लिए बुलाया और कहा कि तू नगद रूपए ले जा। जब दिलीप घर नहीं पहुंचा तो मुकेश गौतम ने फोन कर कहा कि कोर्ट पर चैक लेकर आ जा। जैसे ही दिलीप चैक लेकर पहुंचा मुकेश और उसके साथियों ने कोर्ट परिसर से ही चैक को छीनने की कोशिस की। इस बात की शिकायत दिलीप ने कोतवाली में की जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है