ट्रेक्टर ने बाईक सवार को उडाया, एक की मौत, एक घायल

कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरा के पास विगत दिवस एक ट्रेक्टर और बार्ईक की आमने सामने की भिडंत में बार्ईक पर पीछे बैठे 70 वर्षीय वृद्ध की मौैत हो गर्ई ।

जबकि बार्ईक चला रहा युवक घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात ट्रेक्टर चालक के खिलाफ धारा 279, 337 सहित 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार मृतक अनूप सिंह पुत्र प्रताप सिंह यादव उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम बहादुरा अपने भाई रामसिंह यादव के साथ बार्ईक क्रमांक एमपी 08 एमसी 1698 पर सवार होकर खतौरा से अपने गांव बहादुरा वापस लौट रहा था। 

घटना के समय घायल रामसिंह बार्ईक चला रहा था तभी सामने से आ रहे ट्रेक्टर ने बार्ईक में टक्कर मार दी जिससेे रामसिंह घायल हो गया। जबकि अनूप सिंह यादव की मौके पर ही मौैत हो गर्ई। घटना के बाद ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर लेकर भाग गया। 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!