
मप्र चौथा वह राज्य है जहां जीएसटी लागू होने की घोषणा कर दी गई है और आगामी 01 जुलाई 2017 से संभवत: जीएसटी लागू हो जाएगा। इसलिए अभी से तैयारी करें अपने डीलरों, व्यापारियों को जीएसटी के लाभ-हानि व प्रभावकारक बताऐं ताकि वह इसे आसानी से समझ सकें। जीएसटी पर यह व्याख्यान दिया गुना से आए सर्विस टैक्स सुप्रीटेंडेंट अजय देसाई ने जो स्थानीय होटल सनराईज में टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान कार्यशाला में सर्विस टैक्स इंस्पेक्टर दीपक रोनिया, सेल्स टैक्स ऑफिसर शेर सिंह डाबर, असि.सेल्स टैक्स ऑफिसर अजीत भाले व असि.सेल्स टैक्स ऑफिसर श्रीमती जया शर्मा मौजूद थी। कार्यशाला की शुरूआत मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ तत्पश्चात कार्यशाला में मौजूद सीए व टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
कार्यशाला में स्वागत भाषण वरिष्ठ सलाहकार गोविन्दशरण अग्रवाल ने दिया जबकि जीएसटी विषय को लेकर इसके महत्वपूर्ण तथ्यों से इंस्पे.दीपक रोनिया ने विस्तार से बताया। इस अवसर पर कई सीए व टैक्स बार एसोसिएशन से जुड़े प्रतिनिधियों ने भी जीएसटी लागू होने को लेकर सवाल-जबाब भी किए जिनके वाजिब जबाब संतुष्टि के साथ दिए गए और यह भी बताया कि जीएसटी का प्रभाव हरेक व्यापारी वर्ग तक पहुंचे इसका ध्यान रखा जावे।
कार्यशाला में टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, हनुमंत निवासकर, महेश गुप्ता, सौरभ मित्तल, राजेश गोयल, पुरूषोत्तम बंसल, जुगल श्रीवास्तव, पदमचंद जैन, प्रवीण जैन, विकास गुप्ता, सतीश गुप्ता, अजय गुप्ता, पी.पी.श्रीवास्तव सहित सी.ए. आशुतोष शर्मा, सेतु अग्रवाल, हर्षित बंसल व राजेन्द्र शुक्ला सहित अन्य टैक्स बार एसोसिएशन से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यशाला का संचालन व आभार प्रदर्शन वरिष्ठ सलाहकार गोविन्दशण अग्रवाल द्वारा किया गया।