
वहीं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा ने इस अवसर पर कहा कि पूर्व मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हमेशा विकासोन्मुखी राजनीति समाज की सेवा को सर्वोपरि मानकर की है इसमें शहर कांग्रेस भी अपना योगदान दे, इसी के मद्देनजर अब से शहर में ऐसे क्षेत्र जहां पानी का अधिक संकट है ऐसे इलाकों में प्रतिदिन शुरूआती तौर पर तीन टैंकर नि:शुल्क चलाए जाऐंगें और स्थानीय नागरिको को पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके बाद समस्या और अधिक सामने आती है तो टैंकरों की संख्या को बढ़ा दिया जाएगा। यह जलसेवा का अनुकरणीय कार्य श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रेरणा से किया जाएगा जिसमें जनता के बीच जनता को पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। शहर कांग्रेस के इस प्रयोग से संभवत: वह क्षेत्र जहां पानी की किल्लत है वहां नि:शुल्क पेयजल मिल सकेगा और ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित भी किए जाऐंगें जहां पानी की अधिक समस्या व्याप्त है।