
आरोप तो यहां तक लग रहे हैं कि पुलिस ने पकड़े गए युवक युवतियों को छोडऩे के लिए मोटी रकम ली है। आज सुबह से पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्रुप पर रात्रि 11 बजे महल कॉलोनी में अग्रवाल शो रूम की सामने वाली गली में स्थित एक मकान पर पुलिस की छापामार कार्यवाही और मामले को रफा दफा करने को लेकर बहस छिड़ी हुई है।
जिसमें ग्रुप के कई सदस्य अपनी-अपनी प्रतिक्रियायें दे रहे हैं। जबकि इस पूरे मामले में कोतवाली व देहात थाना पुलिस ने ऐसी किसी कार्यवाही को अंजाम देने से इन्कार किया है।