चार ANM का एक दिन का वेतन कटेगा

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को दूरूस्त किए जाने हेतु एवं टीकाकरण कार्य में लापरवाही बरतने वाली पांच एएनएम की वेतन काटने की कार्यवाही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.एस.सागर द्वारा की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार 0 से लेकर 05 वर्ष तक की आयु के बच्चों के जीवन रक्षा हेतु प्रति मंगलवार एवं शुक्रवार को विधिवत रूप से विशेष व्हीएचएनडी आयोजन के तहत एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता के दल द्वारा टीकाकरण का कार्य किया जाता है। 

नरवर विकासखण्ड के खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा 28 अप्रैल को भ्रमण के दौरान उपस्वास्थ्य केन्द्र सुनारी, दोनी, वहगवां, पायगा एवं हथेडा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इन केन्द्रों पर पदस्थ एएनएम क्रमश: श्रीमती सरोज शर्मा, श्रीमती लक्ष्मी रिटोरिया, श्रीमती शकुंतला चौधरी, श्रीमती सुखदेवी जाटव, श्रीमती सरोजनी अडगले टीकाकरण दिवस के दिन अनुपस्थित पाई गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा उक्त एएनएम का एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की गई है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!