GIRIRAJ TRADERS KOLARAS पर छापा: काली कमाई के लिए जमा 1 हजार बोरी जिंस सील

शिवपुरी। आज कोलारस एसडीएम ने एक व्यापारी के यहां छापामार कार्रवाही की है। बताया जा रहा है कि व्यापारी पिछले कई दिनो से सीधे अपने गोदाम पर किसानों को नगदी भुगतान का लालच देकर खरीदी कर रहा था। इस कारण लाखों रूपए मंडी टैक्स का चूना शासन का लग रहा था। 

जानकारी के अनुसार आज रविवार की दोपहर करीब 3 बजे गिर्राज ट्रैडर्स के नाम से संचालित दुकान के संचालक ब्रजेश सिंघल कार्या बाले के दुकान एवं गोदाम पर छापामार कार्यवाही करते हुये। कोलारस एसडीएम ने 1 हजार बोरी जिन्स को सील कर दिया। बताया जा रहा है कि व्यापारी इस जिंस के कोई भी नंबर 1 के कागजात नही दिखा पाया। 

एसडीएम पाण्डेय ने बताया कि पांच गुना टैक्स बसूलने सहित अन्य कार्यवाही करने के लिए कोलारस मण्डी प्रबंधन को कल सोमवार को निर्देश दिया जायेगा साथ ही कोलारस की तरह अन्य स्थानो पर टैक्स चोरी करके अवैध रूप से फसल खरीदने बालो पर आगे भी कार्यवाही जारी रहने की बात एसडीएम पाण्डेय ने बताई। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!