बडी खबर: IPL सट्टा लगाते प्राईवेट शिक्षक सहित 2 गिरफ्तार, 18 लाख नगदी बरामद

शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि कोतवाली पुलिस ने आज दोपहर को आईपीएल पर हार जीत का दाव लगवाते 2 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन सटोरियों से 6 मोबाईल और 18 लाख रूपए से ज्यादा नगदी बरामद की है। पकडा गया एक सट्टेबाज प्राईवेट शिक्षक बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली पुलिस को आज मुखबिर की सूचना पर कस्टम गेट क्षेत्र के राठौर मोहल्ला स्थित एक घर में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस छापामार कार्रवाही में पुलिस ने आईपीएल मैच पर हार जीत का दाव लगावा रहे सुनील बंसल उम्र 31 साल को गिरफ्तार किया। 

बताया जा रहा है कि पुलिस को इस सट्टेबाज के घर से लगभग 16 लाख रूपए नगद और 4 मोबाईल बरामद किए है। आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपने साथी का नाम भी उगल दिया। पुलिस ने सूचना पर पोहरी रोड पर स्थित बजरंग कॉलोनी में एक घर पर छापामार कार्रवाही कर नेपाल धाकड को गिरफ्तार किया। इस आरोपी से पुलिस को 2 लाख रूपए और 2 मोबाईल बरामद हुए। 

कोतवाली पुलिस इन दोनों सट्टेबाजों से आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि शहर मेें कई नामचीन लोग इस करोबार से जुडे हो सकते है। पुलिस अभी इस खेल के पीछे के शूरमाओ तक पहुचने की कोशिश कर रही है। खबर लिखे जाने तक कोतवाली में इन सटोरियों से पकडी गई रकम की गिनती की जा रही है। 

बताया जा रहा है कि पकडा गया सट्टेबाज नेपाल धाकड ही इस खेल का बडा खिलाडी है इसके तार महानगरो के बुकियों से जुडे हुए है। नेपाल धाकड प्राईवेट टीचर है और घर पर ही बच्चो को ट्यूशन देता है। अभी नेपाल धाकड ने अपनी जमीन बेचकर बडी रकम आईपीएल के बुकियों को एंडवास में भेजी है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!