
जानकारी के अनुसार भेरू परिहार निवासी अनंतपुर अपने खेत में रखे भूसे को भरकर गांव ले जा रहा था। तभी खेत से निकलते समय अचानक चलेती ट्रॉली में आग लग गई। ट्रॉली मेें आग लगती देख ड्रायवर ट्रैक्टर को छोडक़र भाग गया। जिससे युवक ने बमुश्किल अपनी जान बचाई और उक्त घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।