गीता पब्लिक स्कूल: शराब बंदी को लेकर मानव आकृति बनाकर जताया विरोध

शिवपुरी। वैसे तो नए नियम लागू होने के बाद पूरे प्रदेश में शराब बंदी की मांग उठने लगी है। पूरे प्रदेश में जगह जगह कलारीयों को हटाने को लेकर पथराब सहित तोड़ फोड़ के मामले सामने आ रहे है। परंतु शिवपुरी जिले में संचालित प्रतिष्ठित स्कूल गीता पब्लिक के छात्रों ने अनोखे अंदाज में शराब बंदी की मांग की। जो जिले सहित पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है। 

शहर के गीता पब्लिक स्कूल मे आज शराब बंदी को लेकर स्कूली बच्चो ओर स्टाफ ने मिलकर एक अनोखी आकृति बनाई , इसमें बच्चो ने संदेश दिया कि शराब से कई परिवार बर्बाद हो रहे है। इसलिए सरकार को चाहिए कि जल्द शराब पूरे प्रदेश मे बन्द हो। इस कार्यक्रम को शहर के लोगो ने काफी सराहा। खास बात यह रही कि बच्चो की इस आकृति को ड्रोन कैमरे की मदद से करीब 100 मीटर की ऊँचाई से लिया गया।

बच्चों द्वारा बनाई गई इस मानव श्रंखला में एक बोतल बनाकर उसके पास में लिखा है कि बंद करो गंदा व्यापार। साथ ही छात्रों ने कहा कि पूरा प्रदेश शिक्षा, स्वस्थ, रोजगार, सडक़ , बिजली, पानी, न्याय जिसके लिये हम बरसों से तरस रहे है हम आपसे कभी नही मागेंगे। बस आप हमारी सोसायटी को गटर मत बनाइये।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!