
शहर के गीता पब्लिक स्कूल मे आज शराब बंदी को लेकर स्कूली बच्चो ओर स्टाफ ने मिलकर एक अनोखी आकृति बनाई , इसमें बच्चो ने संदेश दिया कि शराब से कई परिवार बर्बाद हो रहे है। इसलिए सरकार को चाहिए कि जल्द शराब पूरे प्रदेश मे बन्द हो। इस कार्यक्रम को शहर के लोगो ने काफी सराहा। खास बात यह रही कि बच्चो की इस आकृति को ड्रोन कैमरे की मदद से करीब 100 मीटर की ऊँचाई से लिया गया।
बच्चों द्वारा बनाई गई इस मानव श्रंखला में एक बोतल बनाकर उसके पास में लिखा है कि बंद करो गंदा व्यापार। साथ ही छात्रों ने कहा कि पूरा प्रदेश शिक्षा, स्वस्थ, रोजगार, सडक़ , बिजली, पानी, न्याय जिसके लिये हम बरसों से तरस रहे है हम आपसे कभी नही मागेंगे। बस आप हमारी सोसायटी को गटर मत बनाइये।