
जानकारी के अनुसार बाईसराम पुत्र रामहेत धाकड़ उम्र 26 वर्ष निवासी पिपरसमा अपने गांव में ही परचूने की दुकान संचालित करता है। बीते रोज वह अपनी दुकान पर बैठा था तभी गांव का ही रवि पुत्र आशाराम धाकड़ आ गया और दुकानदार को गाली गलौच करने लगा। जब दुकानदार ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने तलवार से हमला बोल दिया।
इस तलवार के प्रहार से बाईसराम के हाथ में गंभीर चोट आई है। इस बात की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रवि के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।