भोपाल में चल रहे कर्मचारीयों के धरने में शिवपुरी के कर्मचारी हुए शामिल

शिवपुरी। भारतीय मजदूर संघ से संबंधित मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेशव्यापी एक दिवसीय धरना भोपाल के अम्बेडकर पार्क में गत दिवस आयोजित किया गया। इस धरने में शिवपुरी के आधा सैंकड़े से अधिक सदस्य शामिल हुए। 

जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष अजमेर सिंह यादव ने बताया कि यह एक दिवसीय धरना प्रदर्शन राज्य कर्मचारी संघ की प्रमुख मांग सहायक शिक्षक को शिक्षक पद पर और शिक्षक को व्याख्याता पर, प्रधान अध्यापक माध्यमिक विद्यालय को प्राचार्य हाई स्कूल पद पर पदौंन्ति , त्रिस्तरीय समयमान वेतनमान, ग्रेड पे 3200 - 3600 के स्थान पर 4200 - 4600 , सातवे वेतनमान में संसोधन के साथ दिया जाना शामिल था। 

धरना प्रदर्शन में ज्ञापन लेने के लिए शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी अम्बेडकर पार्क पहुचे, जहां उन्होंने कर्मचारियों को अश्वासन दिलाया कि कर्मचरियों की मांगों को मान लिया जयेगा। लेकिन कुछ माँग पर माननीय न्यायालय में विचाराधीन होने से निराकरण बाद में किया जायेगा । 

इस धरने में अजमेर सिंह यादब, के के भार्गव, दिलीप शर्मा, सुशील अग्रवाल, विजय पाठक, योगेश मिश्रा, एस के अटरिया, विनोद शुक्ला, हरि शंकर मथानिया, रमन सक्सेना, कर्ण सिंह शाक्य, आर जी शर्मा, दिनेश भार्गव, मनोज श्रीवास्तव, जगदीश श्रीवास्तव, चंद्र प्रकश सोनी , सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारी शामिल हुए ।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!