
वही शहर के 11 नंबर वार्ड के निवासी भी बोर की मोटर फुक जाने से पिछले 10 दिन से पानी के लिए त्राहि-त्राहि मच गई है। इन वार्डों में स्थिति बोर की मोटरें जो कि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। डालते ही लगातार फुक रही है। जिससे वार्ड ने नागरिक परेशान हो रहे है।
वार्ड निवासी आनंद जैन ने बताया कि कोर्ट रोड़ पर विजय जैन कैची बीड़ी बालों के मकान के सामने नगर पालिका का बोर है। यहां से वार्ड में पेयजल सप्लार्ई की जाती है। लगभग सप्ताह भर पहले बोर की मोटर फुक गई जिससे जल सप्लाई नहीं हो पाई। इस पर नगर पालिका ने बोर में मोटर डलवाई लेकिन डलते ही मोटर फुक गई इस तरह से तीन-तीन बार मोटर डलवार्ई गर्ई और तीनों बार फुक गई।
यही आलम शहर के वार्ड नंबर 11 का है जहां पार्षद नीलम बघेल अतिक्रमण को लेकर तो लगातार शिकायत कर रहे है परंतु जनता में पानी के त्राहि-त्राहि मची हुई है। उस ओर पार्षद का ध्यान नहीं जा रहा है।
इस वार्ड में यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा चलाए जा रहे टेंकर पहुंचते जरूर है लेकिन उनकी पहुंच उनके चहेतो तक ही सीमित रह गई है। पब्लिक का आरोप है कि नगर पालिका पानी के नाम पर जो खर्चा कर रही है वह आखिर जा कहा रहा है। जबकि पब्लिक लगातार परेशान हो रही है।