हर्षोल्लास के साथ मनाई संविधान निर्माता डॉ अम्बेडकर की जयंती

शिवपुरी। संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडर की जयंती आज शहर में विभिन्न स्थानों पर उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कमलागंज स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर भवन में नवयुवक जाटव समाज संगठन द्वारा जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाज के सहयोग से डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का लोकार्पण वार्ड 32 के पार्षद डॉ. विजय खन्ना सहित समाज के लोगों द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान बुद्ध एवं डॉ. भीमराम अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर किया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पत्रकार वीरेन्द्र चौधरी (वीरू), केदार सिंह गोलिया का समाज के लोगों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया। 

तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं अन्य वक्ताओं ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उनके बताए गए मार्ग पर चलने की बात कही। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. विजय खन्ना द्वारा किया गया। श्री खन्ना ने समाज के लोगों से अपील की, कि आप भले ही एक वक्त खाना ना खाएं, लेकिन अपने बच्चों को पढ़़ाने अवश्य भेजे। 

इसके अलावा शहर के ठकुरपुरा, छावनी, फतेहपुर, अम्बेडर कॉलोनी सहित अन्य स्थानों पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाई गई। शहर में जगह-जगह होर्डिंग्स, बैनर भी लगाए गए थे। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जेलर विजय सिंह मौर्य, रविन्द्र शिवहरे, मुन्ना जाटव, रामसिंह जाटव, प्रेमकुमार, रामनिवास जाटव, कोमल जाटव, राजेश जाटव, रमेश, नारायण, कुंवरलाल, धर्मेन्द्र, रामसिंह मौर्य, नरेन्द्र विसोटिया, कल्लू, अनिल, अखिलेश, दिनेश, संजय, राजू, जगदीश, सतीश, सुनील, आदर्श, सोनू, नीरज कुमार अभाविप सदस्य, मिथुन शाक्य, सुनील, अजय खन्ना, विपिन खन्ना, बृजेश खन्ना, अरुण खन्ना, पियूष खन्ना सहित बड़ी संख्या में महिला एवं बच्चे उपस्थित थीं। 

प्रतिवर्ष केक काटकर मनाई जाती है जयंती
डॉ. अम्बेडकर के अनुयायी प्रवीण मौर्य द्वारा प्रतिवर्ष कमलागंज क्षेत्र में केक काटकर डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जन्मदिन मनाया जाता है। 14 अप्रैल को उनके द्वारा पूर्व से ही खासी तैयारियां की जाती है और लोगों को बाबा साहब के विचारों से अवगत कराया जाता है। 

भीम युवा संगठन ने किया जगह-जगह पहुंचकर माल्यार्पण
डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर भीम युवा संगठन के सदस्य रैली की शक्ल में नारेबाजी करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित जयंती समारोह के कार्यक्रमों में पहुंचे, जहां उनके द्वारा डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। 

सदस्यों ने माल्यार्पण का क्रम बड़ापुरा पुरानी शिवपुरी से प्रारंभ किया जो छावनी, कमलागंज, जाटव मोहल्ला, सहित अन्य स्थानों पर पहुंचते हुए अम्बेडकर कॉलोनी में समाप्त हुआ। 

विभिन्न मार्गों से निकाली रैली
डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अनुयायियों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से रैली निकाली गई। रैली जगह-जगह लोगों स्वागत भी किया गया। भीम युवा संगठन शिवपुरी द्वारा फतेहपुर क्षेत्र स्थित अम्बेडकर पार्क से रैली निकाली, वहीं ठकुरपुरा क्षेत्र से भी एक विशाल रैली निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!