
जानकारी के अनुसार आज पब्लिक पार्लियामेंट के सदस्यों ने सीएमओ से जब इस योजना की 15 मई तक सतनवाड़ा तथा 15 जून तक शिवपुरी में पानी आ जाएगा। शेष बचा हुआ कार्य किस- किस दिनांक तक पूर्ण होगा इसका पत्रक भी उन्होंने पब्लिक पार्लियामेंट के सदस्यों को दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक हमारी भी कुछ कमियां थी उनको हमने पूरा कर लिया है अब ऐसा कोई कारण हमारी ओर से नहीं है जो सिंध का पानी लाने में बाधक हो।
यह पूछने पर कि चूँकि भुगतान की राशि दोशियान कंपनी के खाते में जा रही है और वह यहां के ठेकेदारों को भुगतान नहीं कर रही है इस कारण ठेकेदार काम नहीं कर रहे हैं, तो उन्होंने उत्तर दिया कि उसके लिए आज दोपहर 1:30 बजे ठेकेदारों के साथ बैठक है और ऐसी योजना बनाई जा रही है कि पैसा सीधा ठेकेदारों को मिले मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने पुरे विश्वास के साथ भरोसा दिलाया कि निश्चित रुप से 15 जून तक सिंध जल परियोजना का पानी शहर में आ जाएगा इसके लिए हम पूरी तरह प्रयासरत हैं।
इस पर पब्लिक पार्लियामेंट के सदस्यों ने कहा कि जनता पिछले 8 वर्षों से केवल इसी प्रकार के आश्वासन सुन-सुनकर उकता चुकी है, यदि दी गई पूर्णता तिथि (डेड लाइन) के अनुसार 15 जून तक सिंध जल परियोजना का पानी शहर में नहीं आया तो पिछली बार की तुलना में और बड़े रूप में (जल क्रांति आंदोलन) के लिए हमें विवश होना पड़ेगा हम चाहते हैं कि आपके द्वारा दी गई नियत समय सीमा (डेड लाइन) में कार्य पूरा हो ऐसी हम आपसे अपेक्षा करते हैं।