पोहरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि जिले के पोहरी थाना क्षेत्र पुलिस ने दो आरोपीयों को दबौचा है। पकड़े गए आरोपीयों से पुलिस ने आधा किलो गांजा भी जप्त किया है। उक्त आरोपी गांजे को बेचने की फिराक में थे।
जानकारी के अनुसार आज थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा को आज मुखबिर से सूचना मिली की दो युवक गांजे को बैचने की फिराक में है। जिसपर थाना प्रभारी मयदल के मौके पर पहुंचे और दो आरोपीयों को आधा किलो गांजे के साथ दबौच लिया।
पकड़े गए आरोपी संदीप सिंह चौहान पुत्र कोमल सिंह चौहान उम्र 29 वर्ष निवासी बमरा और पप्पू उर्फ जमींल मोहम्मद पुत्र मुन्ना खांन उम्र 44 वर्ष निवासी पोहरी बताए गए है। उक्त आरोपीयों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।