
उक्त युवक होटल जायका में बेटर का काम करता था और पिछली 29 मार्च से घर से लापता था। गौरतलब है कि 31 मार्च को केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा भदैयाकुण्ड पर कराए गए जीर्णोद्धार कार्य के लोकार्पण के कुछ घंटे बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक की लाश पेड़ पर टंगी है।
फिजीकल चौकी प्रभारी विकास यादव ने जब मौके पर जाकर देखा तो पाया कि वह लाश तकरीबन दो दिन पुरानी है। कुछ ही देर में युवक की शिनाख्त हो गई। अभी यह पता नहीं चल सका है कि युवक ने आत्महत्या किन कारणों से की।