
जानकारी के अनुसार धनीराम कुशवाह निवासी खतौरा का खेत गांव के पास ही है। इस खेत में गेंहू की फसल खड़ी हुई थी। बताया गया है कि खेत के ऊपर से 11 केवी विधुत लाइन निकली हुई है जो आज दोपहर 2 बजे के लगभग लाईन में फाल्ट हो गया जिससे आग की चिंगारी खेत में गिर गई जिससे खेत में खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई । इस घटना में गेहूं की फसल के नुकसान का आकलन 50 हजार रूपए किया जा रहा है। पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर लिया है।