पल्स पोलियो अभियान: जिले में 2 लाख 91 हजार बच्चे पियेंगे दवा

शिवपुरी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 02 अप्रैल को जिले में लगभग 2 लाख 91 हजार अनुमानित जन्म से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की दवा टीकाकरण केन्द्रों पर पिलाई जाएगी। इसके लिए एक हजार 957 बूथ बनाए जाएंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा संपूर्ण पल्स पोलियों अभियान की मॉनीटरिंग की जा रही है। 

कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने जिले के सभी नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों एवं बच्चों के परिजनों से अपील की है कि जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्रों में पोलियों की दवा पिलाने हेतु अवश्य ले जाए। 

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 02 अप्रैल को बच्चों को पोलियों की दवा पिलाए जाने हेतु जिले भर में 1 हजार 957 टीकाकरण बूथ बनाए गए है। जिनमें 56 ट्रांजिट बूथ द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्डों पर एवं 40 मोबाईल टीम द्वारा घूमंतू जातियों, सडक़ निर्माण कार्य, के्रशर, ईट-भट्टो पर स्थित माइग्रेटिंग जनसं या में पोलियों की दवा पिलाई जाएगी। इसी अभियान में करीब 4 हजार 800 कर्मचारी व 250 सुपरवाईजर की सेवाए ली जाएगी।