शिवपुरी। विधानसभा क्षेत्र पोहरी के अंतर्गत ग्राम सिलपरी में 13 से 26 अप्रेल के बीच आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद भारती ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। ग्राम सिलपरी में सुजेमिया क्रिकेट क्लब द्वारा स्थानीय ग्राम में ही ग्रामवासियों के सहयोग से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।
जिसमें निकटवर्ती तथा दूर दराज के गांव की क्रिकेट टीमें हिस्सा ले रही हैं। शुभारंभ के अवसर पर विधायक प्रहलाद भारती ने शुरूआती मुकाबले में ग्राम गुरीच्छा एवं टौरिया की टीम के कप्तान एवं खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर शुभकामनाऐं दीं। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश प्रजापति, उपाध्यक्ष बनवारी रावत सचिव वेदप्रकाश, बंटी प्रजापति, श्री गोपाल यादव सहित दोनों टीमों के खिलाडी, तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।