
दीनदयाल रसोर्ई में भोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उपलब्ध है, लेकिन पांच रूपए में कूपन वितरण का कार्य दोपहर 1 बजे तक किया जा रहा है।
इस अवधि में कूपन लेने वाले दोपहर 3 बजे तक भोजन कर सकते हैं। पांच रूपए में दीनदयाल रसोर्ई में चार रोटी, दो बार चाबल, दाल औैर सब्जी दी जा रही है। भोजन प्रारंभ करने के पूर्व पं. हजारीलाल पुरोहित भोजन मंत्र का वाचन करवाते हैं और फिर भोजन शुरू होता है। यह योजना समाजसेवी संस्था मंगलम द्वारा जन सहयोग से संचालित की जा रही है