शिवपुरी ब्यूरो। आज दीनदयाल अंत्योदय रसोर्ई योजना के तहत संचालित दीनदयाल रसोर्ई में बेंहटा पड़ोरा गुरूद्वारा के प्रबंधक संत तेज सिंह ने आर्थिक योगदान दिया। दीनदयाल रसोर्ई में आज रोटी, चावल, कड़ी, आलू की सब्जी के साथ-साथ बूंदी भी परोसी गर्ई तथा प्रेम पूर्वक लोगों ने यहां भोजन ग्रहण किया।
दीनदयाल रसोर्ई में भोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उपलब्ध है, लेकिन पांच रूपए में कूपन वितरण का कार्य दोपहर 1 बजे तक किया जा रहा है।
इस अवधि में कूपन लेने वाले दोपहर 3 बजे तक भोजन कर सकते हैं। पांच रूपए में दीनदयाल रसोर्ई में चार रोटी, दो बार चाबल, दाल औैर सब्जी दी जा रही है। भोजन प्रारंभ करने के पूर्व पं. हजारीलाल पुरोहित भोजन मंत्र का वाचन करवाते हैं और फिर भोजन शुरू होता है। यह योजना समाजसेवी संस्था मंगलम द्वारा जन सहयोग से संचालित की जा रही है