
जिससे वह डंडा बैंक के शिकंजे से अपने आपको बचाते हुए जीवन स्तर में सुधार कर सकें। इस अवसर पर कम्युनिटी हॉल में आयोजित समारोह में अतिथि के रूप में नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रणवीर कुमार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा आदि उपस्थित थे।
बाल्मिक समाज के प्रदेशाध्यक्ष कमल किशोर कोड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि अम्बेडकर जयंती पर सफार्ई कर्मचारियों को इस लिए ऋण दिया गया है क्योंकि उनका वेतन बहुत अल्प है। जिससे वह घर गृहस्थी का ठीक तरह से पालन नहीं कर पाते और दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु भारी भरकम ब्याज पर डंडा बैंक से लोन लेते हैं जिससे उनका जीवन दूभर हो जाता है।
इससे बचाने के लिए अम्बेडकर जयंती पर जयपुर की कंपनी डार क्रेडिट एण्ड कैपिटल ने सफाई कर्र्मचारियों को नाम मात्र के व्याज पर (5 प्रतिशत वार्र्षिक) लोन दिया है। कार्र्यक्रम में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया और कमलकिशोर कोड़े ने समाज बन्धुओं को इस अवसर पर शराब न पीने की शपथ दिलार्ई।
आदिम जाति कल्याण विभाग ने मनाई अम्बेडकर जयंती
शिवपुरी के आदिम जाति कल्याण विभाग ने अपने कार्र्यालय में आज संविधान निर्र्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनार्ई और उनके आदर्शो से प्रेरणा लेने की अपील की। इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक बीके माथुर, सुरेन्द्र कुशवाह, नरेन्द्र गुप्ता, लेखापाल सूबेलाल रावत, रमेश जाटव, अवधेश शर्र्मा, राकेश सैन, महेश सैन, रामप्रकाश, सुनील चौहान, सुरेन्द्र कुशवाह, अनिल शर्मा, पीयूष, गिरीश और राकेश मौर्य आदि उपस्थित थे।