शिवपुरी। शहर के न्यू ब्लॉक हंस बिल्डिंग के पास स्थित माँ काली दरबार में बीतीरात आयोजित विशाल जागरण सुबह 4 बजे तक जारी रहा। माँ काली दरबार के प्रमुख मदन गोयल ने माँ की आरती करके कार्यक्रम की शरुआत की। इस दौरान आगरा के जाने माने कलाकार सुमित शर्मा ने मातारानी की एक से बढक़र एक भेंटे प्रस्तुत की जिन पर कार्यक्रम में मौजूद महिला, पुरुष जमकर नाचते रहे।
एक और जहाँ बाहर से आये कलाकारों ने कार्यक्रम में मधुर तान छेड़ी तो दूसरी और शिवपुरी के कलाकार भी पीछे नही रहे। कृष्णा मुशिकल ग्रुप के विपिन सेन और ब्रजपाल तोमर ने भी एक से बढक़र एक गीत प्रस्तुत किये। माँ काली के दरबार में होने वाला जगराता सभी भक्तों की और से मिलकर आयोजित किया जाता है, जिसका नवरात्रि में विशेष महत्व रहता है।
जागरण में जिले भर से आये लोग शामिल हुए। दरबार में चैत्र शारदेय नवरात्र में पंचमी को बीते 30 सालो से जागरण होता आ रहा है। यहाँ साते और चौदस को दरबार भी लगता है।
इन गीतों पर नाचे भक्त
जगराते के दौरान आजा माँ एक बार मेरे घर आजा माँ, बमलेहरी, माँ मेरे घर के सामने तेरा घर हो सहित कई अन्य गीतों पर नर, नारी और बच्चे नाचते गाते रहे।
माँ काली को लगा 56 भोग
दरबार में माँ काली के समक्ष 56 भोग भी सजाया गया। विविध प्रसाद को शामिल कर 56 भोग लगाने के बाद प्रसाद का वितरण भक्तो के बीच किया गया।