बलारी मेले में से आ रही यात्री बस टेंकर में भिडी,एक दर्जन घायल

शिवपुरी। जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के झांसी हार्ईवे पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने आज सुबह श्रद्धालुओं से भरकर बलारी मेले में से आ रही एक यात्री बस और सामने से आ रहे एक टेंकर में भिड़त हो गई।  जिससे बस में सबार एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए।घायलों में अधिकतर लोग मनियर क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बस क्रमांक एमपी 06 टी 0181 सुबह करीब 7:30 बजे बलारपुर माता मंदिर से श्रद्धालुओं को लेकर शिवपुरी की ओर रवाना हुर्ई थी। लगभग सुबह 8 बजे बस फोर लार्ईन हाईवे पर सुरवाया गांव से आगे स्थित पेट्रोल पंप पर डीजल डलवाने के लिए बस को बस चालक ने विपरीत दिशा में ले आया उसी समय शिवपुरी की ओर से एक टेंकर क्रमांक एमएच 04 जीसी 5244 आ रहा था।

जिसमें बस चालक ने बस को गलत तरीके से चलाकर टक्कर मार दी। दोनों वाहनों की आमने सामने की भिडंत में बस में बैठे लगभग 50 यात्रियों में से 12 लोगों को चोटें आई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। 

घायलों में अरविन्द धाकड़, माया, सरोज, रेखा, गुड्डी बाई, सरवती, हेमलता, दिनेश, भरत, दक्खो बाई, दीपक, बैंजती और निशा सहित अन्य लोग शामिल हैं। जिनके नाम स्पष्ट नहीं हो सके क्योंकि उन लोगों को मामूली चोटें आर्ई थी जिस कारण वह उपचार कराकर अपने घर के लिए रवाना हो गए। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!