
जानकारी के अनुसार बीते रोज प्रेमबती पत्नि हरीओम यादव उम्र 27 वर्ष अपने घर स्थिति मनिहारी की दुकान में अकेली थी। तभी गांव का ही आरोपी राजवीर उर्फ गिल्लू यादव आया और महिला से अण्डर गारमेंट मांगे। जिस पर महिला ने अण्डर गारमेंटस नहीं होने की बात कही।
इस बात पर अकेला देख कर आरोपी ने महिला का हाथ पकडक़र अश्लील हरकत करने लगा। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी महिला के साथ मारपीट कर मौके से भाग गया। इस बात की शिकायत महिला ने इंदार थाने में की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।