शिवपुरी। बीते रोज जिले के देहात थाना क्षेत्र के पुरानी शिवपुरी एक युवक की कोटा गांव में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इस मौत के बाद युवक के परिजनों ने हत्या की आंशका जताते हुए जांच की मांग की है। पुलिस ने लाश का पीएम कराकर मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार पुरानी शिवपुरी निवासी युवक मदन जाटव की कल रात कोटा में संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई। उस समय उसकी पत्नि चंदा उसके साथ थी। मृतक के भार्ईयों वीरेन्द्र और वृन्दावन ने हत्या का संदेह जताते हुए मृतक युवक का शिवपुरी में पोस्ट मार्टम कराया है।
दोनों भाईयों का कहना है कि उनके मृत भार्ई के शरीर पर चोट का कोर्ई निशान नहीं है तथा पत्नि चंदा भी बदल-बदल कर बयान दे रही है। इसलिए उन्होंने पोस्ट मार्टम कराया है ताकि पता चल सके कि उनके भार्ई की मृत्यु का कारण क्या है।
पोस्टमार्टम रूम के बाहर मातम स्थिति में बैठे वीरेन्द्र और वृन्दावन ने बताया कि उनका भार्ई मदन पिछले 6 माह से कोटा में रह रहा था और वहीं रहकर कारीगरी का काम करता था। दोनों भाईयों ने बताया कि मृतक की उसकी पत्नि चंदा से नहीं पटती थी।
उन्होंने शिवपुरी में रहकर उनका राजीनामा कराया था और बाद में मदन पत्नि और अपने दोनों बच्चों के साथ कोटा में रहने लगा था। कल भार्ई की मृत्यु का समाचार सुनकर वह कोटा में पहुंचे जहां चंदा नेे पहले बताया कि शराब पीने से मदन की मौत हो गई बाद में कहने लगी कि उनके सीने में दर्र्द हुआ था। जिससे उनकी मौत हो गई।