नपा के टेंट व्यापारी ने कन्यादान योजना को भी नहीं छोड़ा, टेंट उड़ा, चार घायल

शिवपुरी। वैसे तो अभी तक लगातार प्रशासन द्वारा कई कार्यक्रमों में अनदेखी के चलते सभी कार्यक्रम अव्यवस्थाओं की भेंट चढ ज़ाते है परंतु आज तो इस अव्यवस्था की हद हो गई। गांधी पार्र्क में आज मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित हो रहे विवाह समारोह में उस समय रंग में भंग पड़ गया जब वर और वधु पक्ष के लिए आवंटित टेंट में से एक तेज आंधी तूफान के कारण ढह गया। 

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत गांधी पार्र्क में आज 16 जोड़े परिणय सूत्र में बंधने जा रहे थे। घटना जिस समय घटित हुई उस समय मंच पर नगर पालिका उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा आसीन थे। जबकि नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह घटना के कुछ समय पहले ही मंच से चले गए थे। दोपहर दो बजे के लगभग तेज आंधी तूफान आया और इसके कारण मंच के सामने लगा टेंट उखड़ गया और उसमें लगे लोहे के पार्ईप टेंट में बैठे लोगों पर गिर पड़े जिससे चार लोगों के सिर फूट गए। दुर्घटना के बाद सभी घायलों को नपा उपाध्यक्ष अनिल शर्मा और नगर पालिका अधिकारी तथा कर्मचारी अस्पताल लेकर आए। 

जिससे टेंट में बैठे हुए चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से एक वृद्ध रतिराम जाटव की हालत गंभीर है। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसे में दो सगे भाई बल्लू शाक्य और लल्ला शाक्य भी घायल हो गए हैं। दोनों भाई विवाह समारोह में परिणय सूत्र में बंधने जा रहे भरत शाक्य के सगे भार्ई है। हादसे के कारण विवाह समारोह कुछ समय रूका रहा। 

आखिर टेंट व्यापारी पर क्यों है नपा मेहरबान
नगर पालिका में अध्यक्ष एवं प्रशासन की मिली भगत से आज गांधी पार्क में आयोजित की जा रही सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान दोपहर में चली हल्की सी आधी में धराशाइ उक्त टेंट को लेकर टेंट व्यापारी एक बार फिर सुर्खियों में आ गया। इसका परिणाम यह हुआ कि अपने बेटे और बेटियों की शादी रचाने आए अविभावक गंभीर रूप से घायल होकर जिला चिकित्सालय में अपनी दुर्दशा और शादी की खुशी का दर्द कराह रहे है। 

भ्रष्टाचार की नपा में टेंट व्यापारी की लगातार बिना टेंडर अपने चहेतो को टेंट का काम देना, भ्रष्टाचार की नपा में उक्त टेंट संचालक की दुकानदारी आज और भी ज्यादा चर्चित इस लिए हो गई क्योंकि यहां पर मुख्य मंत्री की महत्वाकांछी योजना को भी इस टेंट व्यापारी ने नहीं छोड़ा। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई बच्चा या कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। अगर कोई भी हताहत हो जाता तो इसके लिए कोन जिम्मेदार होता। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!