
प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश आदिवासी निवासी इंदरगढ़ बीती 13 अप्रैल की रात्रि 11 बजे अपने जीजा सुरेन्द्र आदिवासी, राजू आदिवासी और भार्ई अशोक आदिवासी के साथ बाइक पर सवार होकर गांव से दो कि.मी. आगे स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए जा रहा था।
उसी समय नरवर की ओर से ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 08 पी 7407 के चालक ने ट्रेक्टर को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। आमने सामने की टक्कर में बाइक चला रहा राकेश को गंभीर चोट आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि पीछे बैठे राकेश के जीजा सुरेन्द्र और राजू व भार्ई अशोक को गंभीर चोटें आ गर्ई जिन्हें स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां उनका इलाज जारी है।