
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम 7 बजे गांव में स्थित शराब की दुकान पर बैठे सेल्समेन रामखिलौना पुत्र मुंशीराम यादव निवासी अतबई पोहरी के साथ गांव के एक बदमाश कुलदीप धाकड़ ने दुकान पर पहुंचकर मुफ्त में शराब की मांग की। जब फरियादी ने आरोपी को शराब देने से इन्कार कर दिया तो उसने फरियादी की जमकर मारपीट कर दी और मौके से भाग गया