चौका देने वाली खबर : मरने से पहले लिख गया खुद को लटकाने वाले का नाम

शिवपुरी। आज छत्री रोड पर ऐसा एक सुसाईड का मामला प्रकाश में आया है जिसमें मरने से पहले दारू पार्टी की है और अपने सुसाईड नोट में अपने आप को लटकाने वाले का नाम लिख कर गया है। मृतक ने अपने सुसाईड नोट मेें जिस व्यक्ति का नाम लिखा है उसने भी 3 साल पूर्व इसी मकान में लटक कर आत्महत्या की है। 

इस चौकाने वाले घटनाक्रम को पुलिस सदिंग्ध मानकर जांच में जुट गई है। इस पूरे मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक का ऐसा सुसाईट नोट मिला है जिसको पढकर लगता है कि मृतक की मानसिक स्थिती ठीक नही हो। कयास लगाऐ जा रह है कि यह आत्महत्या नही हत्या है। हत्यारे ने जानबूझ कर पागलपन जैसा सुसाईट नोट छोड दिया हो। 

पढिए यह है घटनाक्रम 
शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के फिजीकल चौकी क्षेत्र में निवासरत एक डिप्टी रेंजर के घर में सोने गए भाई के साले ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के दौरान मकान में शराब पार्टी का भी सामान मिला है साथ ही इस शराब के साथ सल्फास भी रखी मिली है। इस युवक की जेब से एक सुसाईड नोट भी मिला है। जिसने पुलिस को चौका दिया है। 

जानकारी के अनुसार छत्री रोड़ पर आसपुर कोठी के पास रिटार्यर डिप्टी रेंजर ओपी शर्मा का मकान बना हुआ है। रिटार्यर डिप्टी रेंजर बीते 4 दिन पहले अपनी बेटी के पास दिल्ली गए हुए थे। 

इस घर की रखवाली के लिए अपने भाई के साले दुर्गा प्रसाद भार्गव निवासी पुरानी शिवपुरी को छोडक़र गए हुए थे। आज उक्त युवक की लाश घर में ही लटकी मिली। इस घर में जब पुलिस पहुंची तो घर की स्थिति देखकर पुलिस दंग रह गई। इस घर में मौत से पहले शराब पार्टी हुई है। 

यहा टेबिल पर शराब के पेग बने रखे हुए है। साथ ही एक सल्फास की बोतल भी मिली है। मृतक दुर्गा प्रसाद की जेब से दुर्गा सेल्स एंजेन्सी की भी पर्चीयां मिली है जिसमें दुर्गा प्रसाद खुद प्रोपराईटर लिया है। 

इस पूरे घटनाक्रम में सबसे चौका देने बाला घटनाक्रम यह रहा कि युवक की जेब में एक सुसाईड नोट मिला है। जिसमें लिखा हुआ है कि एसपी सहाब में आत्महत्या कर रहा हूॅ। 

मैं अपने जीवन से त्रस्त हूॅ मेंरे ऊपर कर्जा है तो मेें लोन लेने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ब्रांच मेंनेजन योगेश कौरव के पास लोन लेने गया तो उन्होनें के लोन के एवज में 7 हजार रूपए की रिश्वत की मांग की। मैंने ससुराल से लाकर रूपए दिए। उसके बाद भी मेरा लोन पास नहीं किया। इस चार पेज के सुसाईड नोट में युवक ने अपने कर्जदारों के भी नाम लिखे है। 

इस पूरे सुसाईड नोट के अंत में युवक ने लिखा है कि उसको मारकर गोलू ने टांग दिया है। यहा बता दे गोलू डिप्टी रेंजर का बेटा है जिसने इसी घर में तीन साल पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। यह पूरा मामला संदिग्ध के घेरे में है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!