कलेक्टर के दौरे में जा रही तहसीलदार की कार दुर्घटना ग्रस्त

कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग के कोलारस थाना क्षेत्र में आज कलेक्टर के दौरे के दौरान कलेक्टर की अगवानी के लिए जा रही कोलारस तहसीलदार की कार एक ट्रक में जा भिड़ी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुई। तहसीलदार ने उक्त ट्रक ड्रायवर से गाडी सही कराने के एवज में तीन हजार रूपए की मांग की और रूपए नहीं देने पर ट्रक को थाने में जप्त कराने की धमकी दे डाली। जिसपर ट्रक ड्रायवर ने रूपए नहीं दिए तो उक्त स्टॉफ ट्रक को लेकर थाने पहुंच गए। 

जानकारी के अनुसार आज दोपहर कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव का कोलारस अनुविभाग के पडौरा क्षैत्र मे सायलो केन्द्र पर दौरा था। इस दौरे के दौरान कोलारस तहसीलदार धीरज सिंह परिहार कलेक्टर की अगवानी करने अपनी कार बुलेरो क्रमांक एमपी 33 टी 0509 से जा रहे थे। 

तभी केनरा बैंक के पास गुना की ओर से आ रहे एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद तहसील दार के गुर्गो ने ले देकर मामला रफा दफा कर लिया है।