अतिक्रमण को लेकर भिडे नपाध्यक्ष मुन्ना और पार्षद आकाश,मुहवांद और गाली गलौच की खबर

शिवपुरी। दो बत्ती पर स्थित पार्क में मूर्ति स्थापना को लेकर मौके का निरीक्षण करने गए नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह और वार्ड क्रमांक 9 के कांग्रेस पार्षद तथा पीआईसी के सदस्य आकाश शर्र्मा के बीच मुंहबाद और गाली गलौंच के बाद हाथापाई की नौैबत आ गर्ई। हालांकि नपाध्यक्ष और पार्षद ऐसा कोर्ई भी विवाद न होने की बात कहकर मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं। वहीं नपा उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा ने भी ऐसी किसी घटना से इन्कार किया।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह कल दोपहर लगभग 12 बजे दो बत्ती पर स्थित पार्र्क में स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा स्थापना से पूर्र्व पार्र्क के निर्र्माण कार्र्य का निरीक्षण करने कांग्रेसी नेताओं और नपाधिकारियों के साथ पहुंचेे थे। 

उनके साथ वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद व पीआर्ईसी सदस्य आकाश शर्मा भी मौजूद थे। जिस समय पार्र्क का निरीक्षण किया जा रहा था तभी पार्षद आकाश शर्र्मा की नजर पार्र्क के सामने निर्माणाधीन विजयवर्गीय फनीर्चर के शो रूम पर पड़ी जिसका चार मंजिला निर्र्माण चल रहा था और शो रूम संचालक ने उक्त निर्र्माण की कोर्ई भी अनुमति नहीं ले रखी थी। 

इसे लेकर पार्षद श्री शर्मा ने नपा के एर्ई आरडी शर्मा से शो रूम संचालक को नोटिस जारी करने के लिए कहा तो एई शर्र्मा ने मामले को देखकर कार्यवाही करने की बात कहीं लेकिन पार्षद एर्ई से उलझ गए। इसी बीच नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह ने पार्र्षद को समझाने का प्रयास किया लेकिन पार्षद ने अपना गुस्सा नपाध्यक्ष पर निकाल दिया।

जिससे श्री कुशवाह भी उत्तेजित हो गए और उन्होंने तीखे अंदाज में पार्षद को लताडऩा शुरू कर दिया।  इसी बात को लेकर दोनों में तीखी नौंक झोंक हुई और पद की प्रतिष्ठा को तार-तार कर दोनों ओर से भद्दी गालियों का आदान प्रदान किया गया। नौंबत तो यहां तक आ गर्ई कि नपाध्यक्ष कुशवाह और पार्षद शर्मा हाथा पार्ई पर अमादा हो गए। 

घटना के समय भाजपा नेता मदन शेेजवार सहित शहर  कांग्रेस के पूर्र्व अध्यक्ष राकेश गुप्ता, नपा उपाध्यक्ष अन्नी शर्र्मा, सांसद प्रतिनिधि हरवीर सिंह रघुवंशी, श्रीलाल कुशवाह सहित नगर पालिका सहायक यंत्री आरडी शर्मा, अनिल वर्मा आदि थे। जिन्होंने बीच बचाव कर मामले को शांत किया। 

ठेकेदार से भी उलझे पार्षद आकाश शर्मा 
अवैध निर्माण को ढहाने की बात को लेकर शुरू हुए विवाद में नपाध्यक्ष और पार्षद के बीच हुए घटनाक्रम में पार्र्क का निर्माण कर रहे ठेकेदार प्रशांत शर्मा ने दोनों के बीच मध्यस्थता की तो पार्षद आकाश शर्र्मा ने अपना आक्रोश ठेकेदार पर भी निकाला और उसे जमकर गालियों से नवाजा।

इनका कहना है
मेरे और पार्षद शर्र्मा के बीच ऐसा कोर्ई भी विवाद नहीं हुआ यह कोरी अफवाह है। श्री शर्मा हमारे पीआर्ईसी सदस्य हैं हम उनका का सम्मान करते हैं।
मुन्नालाल कुशवाह नपाध्यक्ष शिवपुरी

मेरे और नपाध्यक्ष के बीच ऐसी कोर्ई भी घटना घटित नहीं हुई है जिन लोगों ने भी यह  झूठी कहानी गढ़ी है मैं इसकी भर्तस्ना करता हूं
आकाश शर्मा पार्र्षद वार्ड क्रमांक 9 

यह हमारे घर की बात है और ऐसी छोटी-छोटी बातचीत आपस में होती रहती है लेकिन जिस तरह से पूरी घटना को बताया जा रहा है। ऐसा कतर्ई नहीं है। विजयवर्र्गीय शोरूम के निर्र्माण को लेकर पार्षद ने सवाल उठाए थे।

जिस पर एई और नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह ने जांच कराकर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था और दोनों के बीच इसी बात को लेकर चर्र्चा चल रही थी जिसे लोगों ने गलत ढंग से प्रस्तुत किया है। 
हरवीर सिंह रघुवंशी जिला कांग्रेस प्रवक्ता शिवपुरी 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!