
इस मनोनयन पर जहां श्रीमती सुषमा पाण्डे ने प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार ज्ञापित किया है तो वहीं दूसरी ओर विश्वास दिलाया है कि राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ संगठन को अपने कार्यों के द्वारा मजबूती प्रदान करेंगी और अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़कर समाजहित व सेवाभावी कार्यों को किया जाएगा।
श्रीमती सुषमा पाण्डे के मनोनयन पर उन्हें शहर के समस्त ब्राह्मण समाज के बन्धुजनों व महिलाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाऐं दी है। इसके अलावा प्रदेश सचिव के रूप में श्रीमती सुषमा पाण्डे ने दायित्व लिया है कि वह जिला शिवपुरी में संगठन बनाने के साथ ही प्रदेश में उसकी महती भूमिका निभाई जाए इसके लिए भी सतत कार्यरत रहेंगी।